छत्तीसगढ़ विधानसभा: स्मार्ट सिटी योजना की धन राशि में घोटाला ! कांग्रेस नेता ने मांगी जानकारी

feature-top

रायपुर विधानसभा में विपक्ष नें सरकार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह से घेर रखा है। मामला यहां तक आ पहुचा है कि, एक कांग्रेसी विधायक ने कहा, आपको पता है, कितनी धन राशि का गमन किया गया है, यदि पता है तो, लाइए जानकारी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, मोदी सरकार नें कुछ चुनिंदा शहरो के लिए लांच किया था जिसमें उन नगरो को आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने का निश्चय किया गया था। जिनमें रायपुर का भी नाम शामिल है। जब यह योजना लाई गई ती तब, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी। जोकि अब कांग्रेस की है।

कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा विपक्ष के वित्तीय गमन के सवाल पर, कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने कहा आपको पता है, कितनी धन राशि का गमन किया गया है, यदि पता है तो, लाइए जानकारी। विपक्ष का कहना है कि, जिन गांव में बसाहट है वहां कोई विकास नहीं हो रहा है, अपितु जहां कोई नहीं रह रहा है वहां विकास किया जा रहा है। योजना की बैठक में विधायकों को नहीं बुलाया जाता है।

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया कहा विपक्ष के सवालों का जबाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा 1771 करोड़ का प्लान बना है, जिसमें नई राजधानी के सभी गांव प्लानिंग में शामिल है। एडवाईजरी कमेटी का गठन भी किया गया है। बैठको में जनप्रीतिनिधियों को बुलाया जाता है आगे भी बुलाया जाएगा।


feature-top