16 करोड़ महिलाओं ने जरूरत के बावजूद नहीं किया गर्भनिरोधक का इस्तेमाल

feature-top

अनचाहा गर्भधारण रोकने की जरूरत के बावजूद दुनियाभर में 16 करोड़ महिलाओं और किशोरियों ने 2019 में गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल नहीं किया। यह जानकारी प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका लैंसेट में छपे एक शोध में सामने आई है, जो बीते पांच दशकों से गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल पर जोर दिए जाने के बावजूद वैश्विक जमीनी हकीकत से रूबरू कराती है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, वैसे तो दुनिया में आधुनिक गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल करने वाली प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं की तादाद 1970 में मात्र 28 फीसदी थी, जो 2019 में बढ़कर 48 फीसदी पहुंच गई। इसी तरह, 1970 में 55 फीसदी मांग पूरी हो रही थी तो 2019 में यह आंकड़ा 79 फीसदी हो गया। लेकिन इस बढ़ोतरी के बावजूद तीन साल पहले 16.3 करोड़ ऐसी महिलाएं रहीं, जिन्होंने जरूरत के बावजूद गर्भ निरोधक नहीं अपनाए।


feature-top