बीजापुर में फिर भारी बरसात

feature-top
शुक्रवार रात से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक बीजापुर में सबसे भारी बरसात रिकॉर्ड हुई है। वहां एक दिन के सामान्य औसत से 484% अधिक पानी बरस चुका। बीजापुर में 144.4 मिमी बरसात दर्ज हुई है। वहीं भैरमगढ़ में यह 96 मिमी है। वहीं के भोपालपट्‌टनम में 61.3 मिमी और उसूर में 32.4 मिमी पानी बरस चुका है। जिले में बरसात अब भी जारी है।
feature-top