आईसीआईसीआई बैंक को पहली तिमाही में 50 फीसदी का बंपर मुनाफा, 6,904 करोड़ रुपये पर पहुंचा

feature-top

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार ( 23 जुलाई) को मौजूदा वित्त वर्ष ( 2022-23) की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. बैंक के मुताबिक इस तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 49.59 फीसदी बढ़ कर 6,904.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही में यह मुनाफा 4616.02 करोड़ रुपये था. बैंक के बैड लोन प्रावधानों में कमी की वजह से यह बंपर मुनाफा हुआ है. हालांकि बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही के मुकाबले घटा है. इस तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 7018.71 करोड़ रुपये रहा था.

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में 20.8 फीसदी बढ़ कर 13,210 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,936 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. पिछली तिमाही की तुलना में इसका एनपीए 0.19 फीसदी घट कर 3.41 पर आ गया. नेट एनपीए 0.06 फीसदी घट कर 0.7 फीसदी पर पहुंच गया.


feature-top