तीन बार वेबसाइट क्रैश कर आठ माह में उड़ाए 40 करोड़, जांच में हुआ खुलासा

feature-top

कानपुर: कमोडिटी एक्सचेंज की वेबसाइट के जरिये निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने आठ महीने के भीतर करीब 40 करोड़ रुपये पार किए। उन्होंने तीन बार वेबसाइट क्रैश की। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खाते सीज करवा दिए हैं। खातों का विवरण खंगाला जा रहा है।

बीते सोमवार को क्राइम ब्रांच ने आगरा निवासी विकास, नितिन, विक्रम व राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरोह कमोडिटी एक्सचेंज की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से निवेश कराते थे। कुछ समय तक छोटी-छोटी रकम वापस करते थे। ग्राहकों को भरोसा होने पर जब ग्राहक बड़ी रकम लगाते थे, तो वेबसाइट क्रैश कराते थे। रकम इन आरोपियों के खातों में ट्रांसफर होती थी। जांच में पता चला कि पिछले साल अक्तूबर से इस साल मई तक तीन बार वेबसाइट क्रैश कराई। आरोपी ग्राहकों को सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर 10-20 हजार रुपये की भी ठगी करते थे।


feature-top