अपडेट: रायपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लवारिस मिले 45 लाख रुपये को थाने में लौटाया

feature-top

राजधानी रायपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल निलांबर सिन्हा को सड़क पर 45 लाख रुपये से भरा एक बैग मिला था। उस बैग को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने थाने में लौटा दिया है। उन्होंने अपनी ईमानदारी से रायपुर पुलिस की छाती चौड़ी कर दी है। तस्वीरें सामने आने के बाद ट्रैफिक कॉन्स्टेबल निलांबर सिन्हा की हर तरफ तारीफ हो रही है। रुपयों से भरे इस बैग में जूलरी और कुछ कागजात भी थे।

बैग के अंदर था 45 लाख रुपये

 वहीं, बैग के अंदर लगभग 45,00,000/- रुपये नगद था, जिसे थाना सिविल लाइन पुलिस ने लावारिस हालत में जप्त कर वारिसान की पतासाजी की जा रही है। कॉन्स्टेबल निलांबर सिन्हा ने नगदी से भरे बैग को थाना में जमाकर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की है। ूु


feature-top