छ्त्तीसगढ़ में एक बार फिर मोबाइल योजना पर सियासत

feature-top

रायपुर :छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में है, यह मोबाइल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बांटे  जाएंगे. जिससे वे अपने कार्य को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लगभग 25 हजार मोबाइल खरीदने की योजना बनाई जा रही है. इस पर लगभग 20 करोड़ का खर्च आएगा इसके लिए निविदा जारी किया जा चुका है.

बीजेपी शासन के मोबाइल फोन खा रहे धूल : इसके पहले भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में मोबाइल बांटने की योजना थी. लेकिन कुछ मोबाइल बांटने के बाद ही सत्ता परिवर्तन हो गया. यह योजना बंद हो गई. जिसके बाद से हजारों मोबाइल सील पैक डिब्बे में बंद पड़े हुए हैं. इन मोबाइलों को न तो वितरित किया गया और ना ही कंपनी को वापस किया गया है. इस वजह से यह मोबाइल पिछले कई सालों से गोडाउन की शोभा बढ़ा रहे हैं. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा 18,536 मोबाइल फोन खरीदे गए थे. इसके लिए 11 करोड़ की राशि तत्कालीन भाजपा सरकार ने खर्च की थी. लेकिन बाद में विवादों की वजह से इस मोबाइल को बांटा नहीं गया।


feature-top