मुकाबले से पहले था बुखार, फिर भी वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में संतोष ने जीता गोल्ड

feature-top

हेड कांस्टेबल संतोष शर्मा ने नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में जर्मनी की खिलाड़ी को 10-02 से चित कर स्वर्ण पदक जीता। रविवार को मुकाबले से पहले उन्हें बुखार आ गया था, लेकिन पति, माता-पिता और बेटियों ने मनोबल बढ़ाया, जिसके बाद वह मैट पर उतरीं। 76 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर संतोष ने हरियाणा के साथ ही देश का नाम रोशन किया। 

हरियाणा के पानीपत के गांव सिवाह निवासी रामनिवास शर्मा ने अपनी बेटी संतोष को वर्ष 2002 में अखाड़े में उतारा था। उस समय ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। आज उसी बेटी ने देश का गौरव बढ़ाया है। संतोष की इस उपलब्धि पर पूरा गांव खुश है।


feature-top