ऋषि सुनक बोले- पीएम बना तो शरणार्थी नीति बनाऊंगा व्यावहारिक, संसद तय करेगी शरणार्थियों की संख्या

feature-top

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए विदेश मंत्री लिज ट्रस के साथ दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने शरणार्थी नीति पर विचार रखते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बने तो व्यावहारिक आधार पर प्रवासी मुद्दों को हल करने की नीति अपनाएंगे। इस सामान्य समझ में खासतौर पर ब्रिटेन की सुरक्षा को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाएगी।

भारतीय मूल के नेता फिलहाल दौड़ में विदेश मंत्री लिज ट्रस से पिछड़ते दिख रहे हैं। अंतिम फैसला पांच सितंबर को मतदान के आधार पर होना है। रविवार को सुनक ने पार्टी कार्यकर्ताओं व ब्रिटेन के लोगों के सामने देश की सुरक्षा को लेकर दस सूत्रीय योजना पेश करते हुए कहा कि वह यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (ईसीएचआर) की शक्तियों पर अंकुश लगाएंगे। इसके अलावा, अवैध शरणार्थियों और अपराधियों को वापस लेने से इनकार करने वाले देशों की सहायता रोकी जाएगा और अवैध प्रवासियों को क्रूज जहाजों पर भेजा जाएगा।


feature-top