कनाडा पहुंचे पोप, मूल निवासियों के बच्चों पर अत्याचारों की मांगेंगे माफी, हजारों बच्चों की हुई थी मौत

feature-top

पोप फ्रांसिस प्रायश्चित यात्रा पर रविवार को कनाडा में अल्बर्टा प्रांत के एडमॉन्टन पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूडो और गवर्नर जनरल मैरी मे साइमन ने उनका स्वागत किया। पोप फ्रांसिस यहां उन स्थानीय लोगों से माफी मांगेंगे, जिनके बच्चे कैथोलिक चर्च के आवासीय विद्यालयों में यौन दुराचार सहित कई तरह के अत्याचारों के शिकार हुए हैं।

वेटिकन के प्रवक्ता ने बताया कि पोप एक अप्रैल को वेटिकन सिटी में तीनों कनाडाई समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से माफी मांग चुके हैं। अब 24 से 30 जुलाई की यात्रा के दौरान पीड़ितों और उनके परिवारों से माफी मांगेंगे। कनाडा रवाना होने से पहले 85 वर्षीय पोप ने दैनिक संबोधन मे कहा कि आत्मा की शांति के लिए वह अपना दुख और एकजुटता जताने के लिए ऐसा रहे हैं। वेटिकन गए तीनों समुदायों के प्रतिनिधिमंडल ने साफ कर दिया है, वह मौखिक माफी से संतुष्ट नहीं होंगे। लोग उन बच्चों के बारे में जानना चाहते हैं, जो इन स्कूलों से घर नहीं लौटे। इसके लिए चर्च अभिलेखागारों तक निर्बाध पहुंच की मांग हो रही है।


feature-top