राज्य में आज से शासकीय कार्यालयों में एक हफ्ते तक कामकाज ठप रहेगा

feature-top

राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों में सोमवार यानी 25 से 31 जुलाई तक कामकाज ठप रहेगा . छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 25 से 29 जुलाई तक कलमबंद हड़ताल की जाएगी . इसके बाद 30 जुलाई शनिवार और 31 जुलाई रविवार को अवकाश है

. इस प्रकार पूरे हफ्ते शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा . ये हैं मांगें : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 3 सूत्रीय मांगों में प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाने की मांग है .दूसरी मांग महंगाई भत्ता और तीसरी मांग गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग है . फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा , महासचिव आर . के . रिछारिया , सचिव राजेश चटर्जी , कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा , प्रवक्ता बीपी शर्मा , संगठन मंत्री संजय सिंह ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी किया है . 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार

 गृह भाड़ा भत्ता की मांग

 फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा व प्रमुख प्रवक्ता विजय झा का कहना है कि प्रदेश शासन कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 34 प्रतिशत डीए और सातवें वेतन में एचआरए नहीं देने से नाराजगी बनी हुई है। इसके चलते ही यह हड़ताल की जा रही है।

25 से 29 जुलाई तक कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी-अधिकारी

 उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में प्रदेश भर के कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। इसके साथ ही 29 जुलाई को रायपुर में एक महारैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। शासन को उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए।


feature-top