खुदरा महंगाई में भारत 12 प्रमुख देशों में शीर्ष पर

feature-top

महंगाई के मोर्चे पर लगातार बढ़ रही चुनौती के बीच दुनिया के प्रमुख 12 देशों की तुलना में भारत शीर्ष पर बना हुआ है। भारत में खुदरा महंगाई जून महीने में 7 फीसदी से ऊपर रही, जबकि 12 प्रमुख देशों में इससे कम रही। इन देशों की बात करें तो सउदी अरबिया में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर 2.3 फीसदी रही है। चीन में यह 2.5 फीसदी जबकि जापान में भी यह इसी स्तर पर रही है। स्विटजरलैंड में 3.4 फीसदी और इंडोनेशिया में यह 4.4 फीसदी रही है। दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार महंगाई को रोकने की उपाय कर रहे हैं। वे ब्याज दरों को बढ़ाकर मांग पर दबाव बनाना चाहते हैं। बावजूद इसके अभी तक सभी देशों में महंगाई का स्तर उनके लक्ष्य से ज्यादा बना हुआ है। 

वेनेजुएला में सबसे ज्यादा महंगाई महंगाई की दर सबसे ज्यादा वेनेजुएला में है जो 167 फीसदी है। इसके बाद तुर्की में महंगाई की दर 78.6 फीसदी, अर्जेंटीना में 64 फीसदी, रूस में 15.9 फीसदी और पोलैंड में 15.5 फीसदी महंगाई की दर है। ब्राजील में 11.9 फीसदी और स्पेन में 10.2 फीसदी महंगाई दर बनी हुई है।

अमेरिका में भी नौ फीसदी से ज्यादा महंगाई महंगाई की आंच से अमेरिका भी प्रभावित है। यहां पर 9.1 फीसदी महंगाई दर है। जबकि यूके में 9.4 फीसदी है। आयरलैंड में 9.1, पुर्तगाल और स्वीडन में 8.7-8.7, नीदरलैंड में 8.6, यूरोजोन में 8.6 और कनाडा में 8.1 फीसदी की महंगाई दर है। इटली और मैक्सिको में 8-8 फीसदी की महंगाई है।


feature-top