चीन से लगती सीमा पर सड़क बनाने में ख़र्च हुए 15,477 करोड़ रुपये: रक्षा मंत्रालय

feature-top

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में बताया है कि पिछले पांच सालों में चीन से लगती सीमा पर सड़क बनाने में 15 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा ख़र्च आया है.

राज्यसभा में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देश की सीमाओं तक हर मौसम में पहुंच बनाने के लिए पिछले 5 वर्षों में निर्मित नई सड़कों की सीमा-वार लंबाई और सीमा सड़क संगठन द्वारा इन परियोजनाओं पर किए गए वित्तीय व्यय का विवरण दिया है.

इस विवरण के मुताबिक़, भारत-चीन सीमा पर 2088.57 किलोमीटर लंबी सड़क 15477.06 करोड़ रुपये में बनी है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर 1336.09 किलोमीटर लंबी सड़क 4242.38 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है.

भारत-म्यांमार सीमा पर 151.15 किलोमीटर लंबी सड़क 882.52 करोड़ रुपये एवं भारत-बांग्लादेश सीमा पर 19.25 किलोमीटर लंबी सड़क बनने में 165.45 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं.


feature-top