US फेड के बाद अब रिजर्व बैंक की बारी, 5 अगस्त के बाद फिर बढ़ेगी आपकी EMI

feature-top

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी है। एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य की मानें तो ब्याज दरों में 0.35 से 0.50 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। आपको बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक अगले सप्ताह 3 अगस्त से शुरू होने वाली है, वहीं नतीजे 5 अगस्त को आएंगे।

दो बार बढ़ा चुका है आरबीआई: रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए मई और जून में रेपो रेट में कुल 0.90 प्रतिशत की वृद्धि की थी। इससे रेपो दर बढ़कर 4.90 प्रतिशत पर पहुंच गई है। तमाम एक्सपर्ट का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक रेपो दर 5.75 प्रतिशत हो जाएगी।


feature-top