शतरंज ओलंपियाड 2022: क्यों भारत के लिए ये बाजी जीतने का हो सकता है सुनहरा मौका?

feature-top

भारत पहली बार शतरंज ओलंपियाड की मेज़बानी कर रहा है. तमिलनाडु के शहर मामल्लपुरम में 28 जुलाई से शतरंज ओलंपियाड शुरू हो गया है.

ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि मामल्लपुरम पहुंच चुके हैं.

भारत ने शतरंज ओलंपियाड के द्विवार्षिक टीम प्रतियोगिता में केवल एक बार, साल 2014 में कांस्य पदक जीता है. तब भारत को 19वीं वरियता दी गई थी.

बी' टीम से भी पदक की उम्मीद

11वीं वरियता प्राप्त 'बी' टीम में भारत के सबसे प्रतिभाशाली किशोर ग्रैंडमास्टर्स जैसे - आर प्रज्ञानानंद, डी गुकेश, निहाल सरीन और रौनक साधवानी शामिल हैं. टीम में अनुभवी खिलाड़ी बी अदभिबन भी होंगे, जो 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

भारतीय 'बी' टीम के कोच श्रीनाथ नारायण का कहना है कि ऐसा कम ही होता है कि हमारे पास एक ऐसी मज़बूत 'बी' टीम हो, जिस पर पूरे विश्वास के साथ पदक की उम्मीद की जाए.


feature-top