इंटरनेट के जरिए दोस्ती फिर ब्लैकमेल आरोपी युवक, गिरफ्तार

feature-top
जशपुर - इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किशोरी का अश्लील फोटो और वीडियो लेकर ब्लैकमेल करने के मामले में जशपुर पुलिस ने आरोपित को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र की रहवासी पीड़ित किशोरी ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि आरोपित राहुल प्रसाद से उसका परिचय इंटरनेट मीडिया में वर्ष 2021 में हुआ था। आरोपित राहुल से उसका लगातार चैटिंग हो रहा था। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता को बहला कर मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। इस फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित पीड़िता से अनुचित मांग कर पूरा करने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपित के इन अनुचित मांग से परेशान हो कर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने स्वजनों को दी। स्वजनों के साथ पीड़िता ने कोतवाली में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने झारखंड के सिमडेगा के प्रिंस चौक निवासी राहुल प्रसाद के खिलाफ धारा 354 (क),506 (बी),आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) और 11,पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। जशपुर पुलिस की टीम झारखंड के सिमडेगा में छापा मारकर आरोपित को उसके घर से पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। इस दौरान टीम ने उसके पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया। पूछताछ और जब्त मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपित राहुल प्रसाद (24) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
feature-top