सांसद नवनीत राणा को आगाह रहने की धमकी, चिट्ठी में लिखा- घर की रेकी कर ली है

feature-top
महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को एक गुमनाम चिट्‌ठी मिली है। इसमें उन्हें आगाह रहने की धमकी दी गई है। चिट्‌ठी में लिखा है- उनके पति के घर की रेकी की गई है। राणा ने उमेश कोल्हे हत्याकांड को जोरशोर से उठाया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें धमकी भरी चिट्‌ठी भेजी गई है।
feature-top