ट्रायथलॉन मेन्स इंडिविजुअल (स्प्रिंट डिस्टेंस) फाइनल समाप्त

feature-top
भारत के आदर्श एमएस और विश्वनाथ यादव 30वें और 33वें स्थान पर रहे। इंग्लैंड के एलेक्स यी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला स्वर्ण पदक जीता। यी ने ओलंपिक में रजत पदक जीता था। न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड ट्रायथलॉन मेन्स इंडिविजुअल में दूसरे स्थान पर रहे। वाइल्ड ओलंपिक में कांस्य पदक जीत पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हॉसर ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन हेनरी शोमैन ने खेलों से पहले ही नाम वापस ले लिया था।
feature-top