अफ़ग़ानिस्तान में कौन दे रहा है तालिबान को चुनौती

feature-top
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान को सत्ता पर काबिज़ हुए क़रीब एक साल हो गया है. इस दौरान इस नए शासक के ख़िलाफ़ विद्रोही बलों ने भी सिर उठाया. ये विद्रोही बल पिछली सरकार के वफ़ादार हैं. अभी झड़पें उन कुछ इलाक़ों तक ही सीमित हैं, जहां लंबे वक़्त से तालिबान-विरोधी भावना रही है. हालांकि तालिबान, इन विद्रोहियों से किसी तरह का ख़तरा होने की बात से इनकार करता है. लेकिन पिछले एक साल में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान को सबसे ज़्यादा टक्कर विद्रोही बलों से ही मिली. अंदराब घाटी उन इलाकों में से एक है,
feature-top