अभिनेता अजित कुमार ने 47वीं तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते पदक

feature-top

अभिनेता अजित कुमार ने 47वीं तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते। अजित और उनकी टीम ने सेंटर फायर पिस्टल मेन, स्टैंडर्ड पिस्टल मास्टर मेन, 50 मीटर फ्री पिस्टल मास्टर मेन और स्टैंडर्ड पिस्टल मास्टर मेन कैटेगरी में गोल्ड जीता। उन्होंने 50 मीटर फ्री पिस्टल मेन और स्टैंडर्ड पिस्टल मेन कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता।


feature-top