वेल्स के एक गोल ने जब बढ़ाईं धड़कनें... पर वंदना कटारिया ने दिखाया कमाल

feature-top

भारतीय टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला हॉकी में लगातार दूसरी विजय प्राप्त कर ली. भारत ने वेल्स को 3-1 से हराया और चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में हुई हार का हिसाब भी बराबर कर दिया. भारत ने पहले मैच में घाना को हराया था.

भारत ने पहले मैच के मुकाबले इस मैच में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. भारतीय खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल दिखा. पहले मैच और इससे पहले विश्व कप मुकाबलों में पेनल्टी कॉर्नरों को गोल में बदलने की कला में टीम कमज़ोर नज़र आ रही थी.

इसकी वजह ड्रेग फ्लिकर गुरजीत कौर का रंगत में नहीं होना था. लेकिन आज लगा कि उनका टोक्यो ओलंपिक के दौरान दिखाया आत्मविश्वास लौट आया है.

वेल्स ने गोल्ड कोस्ट में खेल समाप्ति से तीन मिनट पहले विजयी गोल जमाया था. इस मैच में भी वेल्स ने जब तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर ह्यूजेस के जमाए गोल से बढ़त को कम करके 1-2 किया तो एक बार को लगा कि कहीं वह वापसी तो नहीं कर लेगा.


feature-top