रूस ने माइकोलीव को बमों से पाटा, यूक्रेन का नौसेना बेस पर ड्रोन हमला

feature-top

रूस ने रविवार सुबह यूक्रेन के दक्षिण में तटीय शहर माइकोलीव में गेहूं के खेतों को बमों से पाट दिया। वहीं, यूक्रेन ने क्रीमिया के पास काला सागर में नौसैनिक बेस पर ड्रोन हमला किया, जिससे वहां आयोजित होने वाला नौसेना दिवस कार्यक्रम रद्द हो गया। रूस के मुताबिक यूक्रेनी हमले में पांच लोग घायल हुए। रूसी हमलों में यूक्रेन में गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई है।

उधर, माइकोलीव के गवर्नर वितालीय किम ने बताया कि गेहूं निर्यातक कंपनी निब्युलॉन के मालिक ओलेक्सी वादातुर्स्की व उनकी पत्नी की रूसी हमले में मौत हो गई। निब्युलॉन दुनिया की सबसे बड़ी अनाज कंपनी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे झटका बताया। माइकोलीव के मेयर ओलक्जेंडर सेन्केविच ने बताया, 12 मिसाइलें रिहायशी इलाकों व स्कूलों में गिरीं। बीते पांच माह में यह सबसे बड़ा हमला था। एक साथ कम से कम 50 रॉकेटों के हमले में शहर का औद्योगिक व रिहायशी इलाका तबाह हो गया है। दोनेस्क में बमबारी से दो कोयला खदानों की बिजली जाने से भूमिगत काम कर रहे 72 कर्मी फंसे हैं।


feature-top