- Home
- टॉप न्यूज़
- बीजापुर
- अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता
अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता
बीजापुर 03 अगस्त - पूरे विश्व में बाघों को विलुप्त होने से बचाने को दृष्टिगत रखते हुए 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस ( word tiger Day ) मनाया जाता हैं। इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2010 से हुई है। मुख्य वन संरक्षक वन्यप्रणाली श्री अभय कुमार श्रीवास्तव , भा.व.से. एवं श्री संदीप बलगा, भा.व.से. उप निदेशक के मार्गदर्शन मं इन्द्रावती टायगर रिर्जव में भी अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस ( word tiger Day ) मनाया गया। इस उपलक्ष्य में 1 अगस्त को मानव जीवन में वन और वन्य्रपाणियों का महत्व के विषय पर शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल, ईटपाल में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार की शील्ड शैलेस पुलसे कक्षा 10 वीं, द्वितीय पुरुस्कार ज्योति सिंह कक्षा 9वीं तथा तृतीय पुरुस्कार की शील्ड करन मडे कक्षा 8वीं को प्रदान की गयी। अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस ( word tiger Day ) के अवसर पर वन्यप्राणियों के रहवास स्थलों का पता लगाने हेतु इन्द्रावती टायगर, रिजर्व भैरमगढ़ अभ्यारण एवं पामेड अभ्यारण के समस्त मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को मोबाईल के द्वारा M-STrIPES पेट्रोलिंग करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS