तृतीय चरण का शुभारंभ 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक बनेगा आयुष्मान कार्ड

समस्त बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा मुफ्त ईलाज

feature-top

बीजापुर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ. सुनील भारती ने बताया की शासन के मंशानुरुप जिले के समस्त नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक ’’आपके द्वार आयुष्मान’’ अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। अभियान के दौरान सभी हितग्राहियों को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया जा रहा है। ’’आपके द्वार आयुष्मान’’ अभियान अंतर्गत जिले के शेष पात्र समस्त ए.पी.एल. एवं बी.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। जिसे पूर्ण करने के लिए जिला बीजापुर अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जिले के समस्त 14 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों ( CSC )    में आने वाले समस्त मरीजों / हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा है।SECC सूची में शामिल परिवार, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन र्काडधारी परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार एवं शेष अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपये प्रति वर्ष मिलेगा। आयुष्मान कार्ड  बनवाने हेतु मरीज हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड  ले जाना अनिवार्य हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अलग-अलग बनाकर दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ किसी भी पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवा के इस योजना का लाभ ले। अधिक जानकारी के लिए जिले में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं राज्य के टोल फ्री नंबर 104 में सम्पर्क किया जा सकता है।


feature-top