भारत की डोप टेस्ट लैब को अब वैधानिक दर्जा, संसद की मंजूरी

feature-top

खेल व खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 पर संसद की मुहर लग गई। इस विधेयक से देश की राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबोरेटरी को वैधानिक दर्जा मिल जाएगा। विधेयक में प्राधिकार को जांच एवं जब्ती का अधिकार दिया गया है। साथ ही इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि इसका दुरुपयोग नहीं हो। राज्यसभा ने बुधवार को इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा 27 जुलाई को बिल को हरी झंडी दे चुकी है।

विधेयक पर बहस शुरू करते हुए खेल मंत्री ने कहा, इस कानून से भारत ने डोप टेस्ट में भी आत्मनिर्भरता की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। विधेयक पर हुई बहस में विपक्ष ने भाग लिया। अनुराग ने कहा, 2008 में राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) बनाई गई थी। लेकिन इसे वैधानिक दर्जा नहीं मिला था। खेल मंत्री ने कहा, पिछले वर्ष एनडीटीएल को वाडा से फिर मान्यता मिल गई है, जिसे 2019 में वैश्विक मानदंडों पर खरा नहीं उतरने की वजह से रोक दिया गया था।


feature-top