मंकीपॉक्स टीका बनाने के लिए सीरम और भारत बायोटेक के बीच मची होड़

feature-top

कोरोना की तरह अब मंकीपॉक्स टीका को लेकर देश की दो बड़ी नामचीन कंपनियों के बीच होड़ मची है। पिछली बार कोरोना रोधी कोवाक्सिन बनाने के लिए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी सबसे आगे रही। इस बार पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) भी सरकार के साथ मिलकर मंकीपॉक्स का टीका बनाना चाहती है। बहरहाल इन दोनों ही कंपनियों ने अभी तक अपनी दावेदारी नहीं सौंपी है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में दावा किया है।

मंत्री के सामने दोनों ने किए दावे सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ ऑनलाइन बैठक में भारत बायोटेक और सीरम दोनों कंपनियों ने जल्द से जल्द मंकीपॉक्स का तोड़ निकालने का दावा किया है। इसके लिए इन्हें जीवित वायरस की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आईसीएमआर सहयोग करेगा।।।। अंकलेश्वर में बनाएंगें टीका बैठक में भारत बायोटेक कंपनी के चेयरमैन डॉ. कृष्णा एला ने कहा, टीका गुजरात के अंकलेश्वर में बनेगा। अभी तक दुनिया में दो ही स्थानों पर टीका बन सकता है जिसमें एक अंकलेश्वर में है और दूसरा जर्मनी के बवेरियन नॉर्डिक में है।

हर खुराक पर रॉयल्टी जिस तरह कोवाक्सिन की हर खुराक पर आईसीएमआर को 5% रॉयल्टी दी जा रही है। उसी तरह मंकीपॉक्स के टीके पर भी फार्मा कंपनी को रॉयल्टी देनी होगी। यह कितना फीसदी होगा? करार के बाद पता चलेगा। सीरम कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, उनकी कंपनी ने मंकीपॉक्स के टीका की खोज तेजी से शुरू कर दी है। इसके लिए अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों से संपर्क किया जा रहा है।


feature-top