डाक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल

feature-top

*डाक विभाग के निगमीकरण का विरोध

*ट्रेड यूनियनों ने भी दिया समर्थन

केंद सरकार द्वारा राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन योजना के तहत देश के समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का निजीकरण कर देश के हर उद्योग को चंद उद्योगपतियों के हाथों नीलाम का करने पर जुटी है , इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए उसने डाक विभाग का भी निगमीकरण के नाम पर निजीकरण का एलान कर दिया है । इसका तीव्र विरोध करते हुए देश भर के डाक कर्मी 10 अगस्त को देशभर में हड़ताल पर रहेंगे । डाक कर्मियों के इस हड़ताल का समस्त ट्रेड यूनियन आंदोलन ने भी पुरजोर समर्थन किया है । ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के संयोजक एवं सीटू राज्य सचिव धर्मराज महापात्र, संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल के सचिव एस सी भट्टाचार्य, बीमा कर्मी नेता सुरेंद्र शर्मा, तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के चंद्रशेखर तिवारी ने डाक कर्मियों के हड़ताल का समर्थन करते हुए डाक विभाग के निजीकरण पर केंद्र सरकार से रोक लगाने की मांग की है ।


feature-top