छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

feature-top

कोरोना,डेंगू स्वाइन,स्वाइन फ्लू के बाद लंपी वायरस ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. गुजरात , राजस्थान , मध्यप्रदेश और पंजाब के अंदर पशुओं में तेजी से फैले इस वायरस ने भैसों समेत हजारों जानवरों की जान ले ली. इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग ने लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले कुछ हफ्तों में इस वायरस इन्फेक्शन के कारण राजस्थान और गुजरात में 6 हजार से ज्यादा पशु मारे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट : छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इसके नियंत्रण के लिए सतर्कता अनिवार्य है. स्वास्थ्य विभाग ने रोग के नियंत्रण हेतु और रोग ग्रस्त पशुओं का उपचार एवं कंट्रोल हेतु आवश्यक औषधियों एवं अन्य सामग्रियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.।।। लंपी वायरस : लंपी वायरस की बात करें तो ये एक संक्रामक रोग है. लंपी वायरस की चपेट में आने वाले मवेशियों को बुखार आता है. मवेशी के पूरे शरीर में गांठ, नरम छाले पड़ जाते हैं. मुंह से लार निकलता है. और आंख-नाक से भी स्राव होता है. पशु चिकित्सकों के मुताबिक दुग्ध उत्पादन में कमी आना, मवेशी का ठीक से भोजन नहीं कर पाना भी इस बीमारी के लक्षण हैं. इस बीमारी की चपेट में आने पर मवेशी के लंगड़ापन, निमोनिया, गर्भपात और बांझपन का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है.


feature-top