प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा पत्र, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की ये अपील

feature-top

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया को पत्र लिखा है। यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई को लेकर पत्र लिख कर मंत्री ने आग्रह किया है कि छात्रों की पढ़ाई पूरी करवाने का शीघ्र निर्णय लिया जाए। रुस-यूक्रेन वार से छत्तीसगढ़ के भी 207 विद्यार्थी प्रभावित हुए है। इस मामले में पहले भी स्वास्थ्य मंत्री ने मार्च में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था।

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के वजह से छत्तीसगढ़ लौटे छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा था। जिसको लेकर कुछ दिन पहले बच्चे और उनके अभिभावकों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लिखा है। पत्र में यूक्रेन से वापस आए मेडिकल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी कराने के लिए शीघ्र नीतिगत निर्णय लेने का अनुरोध किया है।


feature-top