ट्रक से चोरी का सामान पकड़ाया

feature-top

महासमुंद। ट्रक से चोरी का सामान जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उडिसा की ओर से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक ओढी 05 टी 9417 को रोककर चालक से पूछताछ की गई. इस दौरान चालक ने कबाड़ी का सामान होना बताया। लेकिन वैध कागजात पेश नहीं कर पाया। जब्त की गई सामान की कीमत 1200000 रूपये है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते आरोपी दिलीप पासवान को गिरफ्तार किया है एवं गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दी गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4) जा फ़ौ, 379 भा द वि में इस्तगासा तैयार कर विवेचना मे लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही प्रआर 342 प्रशांत सागर, आरक्षक बसंत कुमार संजय, आरक्षक राजकुमार यादव व आरक्षक कृष्णकुमार यादव सायबर सेल आरक्षक सुशांत बेहरा चितरंजन प्रधान के द्वारा की गई।

आरोपी का नाम - दिलीप पासवान पिता विलास पासवान उम्र 43 साल साकिन सुबधिया नुर पोस्ट बलरा इस्माइल थाना मनियारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल कबीरनगर टाटीबंध रायपुर जिला रायपुर


feature-top