रायपुर-बेमेतरा में सूखे का संकट टला:छत्तीसगढ़ में सामान्य औसत से सात प्रतिशत अधिक पानी बरस चुका, सरगुजा संभाग में भी मामूली सुधार

feature-top

पिछले एक सप्ताह से हो रही बरसात से रायपुर और बेमेतरा जिले के बड़े हिस्से को सूखे के संकट से निकाल लिया है। यह दोनों जिले कम वर्षा वाले क्षेत्रों से निकलकर सामान्य वर्षा वाले जिलों में शामिल हो गए हैं। अब सरगुजा संभाग के पांच जिलों और बिलासपुर संभाग के कोरबा में ही कम वर्षा का संकट बना हुआ है। यहां भी दो दिनों से बरसात हो रही है, अब मामूली सुधार देखा गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 11 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक 762.4 मिमी पानी बरस चुका था। एक जून से 11 अगस्त तक बरसात का सामान्य औसत केवल 709.5 मिलीमीटर ही है। इस मान से अब तक सामान्य से सात प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हुई है। वहीं एक जिले बीजापुर में बहुत अधिक पानी बरसा है। 10 जिलों में बरसात सामान्य है। इसमें रायपुर और बेमेतरा जिला भी शामिल है। पिछले सप्ताह तक रायपुर जिले में सामान्य से 35% तक कम बरसात थी।

पिछले दो दिनों में रायपुर और आसपास 120 मिलीमीटर तक पानी बरसा। यानी दो दिन तो भारी बरसात हुई। इस बरसात ने पानी की कमी को बहुत हद तक दूर कर दिया। गुरुवार सुबह तक रायपुर में 572.1 मिलीमीटर बरसात हो चुकी थी। यह सामान्य औसत बरसात 645.1 मिमी से केवल 11% कम है। बेमेतरा में भी 502.2 मिमी पानी बरस चुका है। यह वहां के सामान्य औसत बरसात से 19% कम है।तकनीकी तौर पर 19% कम या अधिक बरसात को सामान्य माना जाता है।

इससे ज्यादा होने पर एक्सेस या अधिक बरसात कहते हैं। कम होने पर Deficient या कम वर्षा कहते हैं। अब सामान्य बरसात वाले जिलों में बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, दुर्ग, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर और सुकमा जिले शुमार हो गए हैं।


feature-top