केंद्रीय जेल रायपुर में बंद भाईयों को राखी भेजने लगी बहनों की कतार

feature-top
रायपुर: राखी के त्यौहार पर इस बार भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी बहनें अपने हाथों से जेल के अंदर बंद भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पा रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से बंदियों को वीडियो कॉलिंग और प्रिजन कॉलिंग से बात कराने की सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना काल के पहले बंदी भाइयों को बहनें जेल के अंदर जाकर राखी बांधती थी. लेकिन पिछले दो सालों की तरह ही इस बार भी बहनों को केंद्रिय जेल रायपुर में बंद भाइयों के हाथों पर राखी बांधने से रोका गया है. यही वजह है कि बहनें जेल के अंदर राखी भेजने के लिए सुबह से ही जेल परिसर के बाहर लाईन में खड़ी हैं.
feature-top