सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 347, चांदी 455 रुपये सस्ता

feature-top

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी कीमतों में गुरुवार को गिरावट दिखी। गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 347 रुपये की गिरावट दर्ज कई जबकि इस दौरान चांदी की कीमतें भी 455 रुपये तक लुढ़कीं। गुरुवार को सोना 347 रुपये लुढ़क कर 52709 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिक कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 53,056 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं चांदी की कीमतें 455 रुपये गिरकर 59,103 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं हैं। पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 59,558 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर ट्रेड कर रही थी। ।।। IBJA की ओर से जारी दरों के अनुसार देश के सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाला सोना गुरुवार को 52224 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिका।

वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतें बढ़कर 58436 रुपये हो गई। 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में गुरुवार के दिन 124 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी की कीमतों में प्रति किलोग्राम आठ रुपये की कमी देखने को मिली है।


feature-top