3 गुना से ज्यादा बढ़ा ONGC का मुनाफा, कंपनी के रेवेन्यू में 84% का उछाल

feature-top

सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को जून 2022 तिमाही में 15,205.85 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले ओएनजीसी का मुनाफा 251 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में ओएनजीसी को 4,335 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। ONGC के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 139.25 रुपये पर बंद हुए हैं।

84% बढ़ गया कंपनी का तिमाही रेवेन्यू

अप्रैल-जून 2022 तिमाही में ओएनजीसी का रेवेन्यू 83.8 पर्सेंट बढ़कर 42,321 करोड़ रुपये रहा है। सरकारी कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन जून 2022 तिमाही में बेहतर होकर 49.57 पर्सेंट रहा है। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 32.01 पर्सेंट था। अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का ऑफशोर रेवेन्यू बढ़कर 27,990 करोड़ रुपये हो गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14,673 करोड़ रुपये था।


feature-top