15 अगस्त , को पेट हेल्थ क्लीनिक " में कुत्तो का निःशुल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण

feature-top
पेट हेल्थ क्लीनिक " में कुत्तो का निःशुल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण एवं पौध वितरण का आयोजन । " पेट हेल्थ क्लीनिक " शंकर नगर रायपुर में दिनांक 15 अगस्त , 2022 को कुत्तों में निशूल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण एवं पौध वितरण का आयोजन किया जा रहा है । " पेट हेल्थ क्लीनिक के संचालक डॉ . पदम जैन ने बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम का लगातार 18 वॉ वर्ष है , एवं प्रतिवर्ष लोगों में इस आयोजन के लिए उत्सुक्ता बढी है एवं विगत वर्षों से समस्त लाभांवित श्वान मालिको को फलदार पौध का वितरण भी किया जा रहा है । इस वर्ष संस्था नेचर एण्ड हेल्थ वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस आयोजन हेतु सहयोग प्राप्त हुआ है , जिससे की लोगो में इस आयोजन के प्रति उत्सुकता को प्रदर्शित करता है । डॉ . पदम जैन ने बताया की इस टीकाकरण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रेबीज के बारे में जागृति पैदा करना है । साथ ही साथ पौध वितरण के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना यही इस टीकाकरण एवं पौध वितरण का प्रमुख उद्देश्य है । इस दिन प्रातः 9.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक कुत्तों में एण्टीरेबीज के टीके निःशुल्क हमारे क्लीनिक शाप नं . - 07 . अशोका टावर , शंकर नगर , रायपुर ( छ.ग. ) में लगाए जाएगें ।
feature-top