अमेरिका ने लगाया आरोप, भारत ने रूसी तेल के निर्यात पर जानकारी छिपाई

feature-top

अमेरिका ने कहा है कि रूस का कच्चा तेल भारत के जरिये उसके यहां आ रहा है. इस तरह रूस पर अमेरिकी प्रतिबंध का उल्लंघन हो रहा है.

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा के मुताबिक अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने भारत से कहा था कि एक भारतीय समुद्री जहाज ने रूसी टैंकर से बीच समुद्र में तेल लेकर इसे पहले गुजरात पहुंचाया और फिर यहां इसकी रिफाइनिंग कर भेज दिया.

भारत की आजादी के 75 साल के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पात्रा ने कहा, ''इस जहाज पर लदा कच्चा तेल रिफाइनिंग के बाद इसमें दोबारा चढ़ा दिया गया और फिर अनाम मंजिल की ओर रवाना कर दिया गया. बीच रास्ते में बताया गया कि इसे कहां जाना है. इस आदेश के मुताबिक यह न्यूयॉर्क पहुंच गया.''

भारत में अमेरिकी दूतावास ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

रूस के खिलाफ लगाए प्रतिबंधों से जुड़ी चिंताओं पर किसी भारतीय अधिकारी की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है. यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अमेरिका में रिफाइनिंग पेट्रोल का प्रवेश रोक दिया गया .


feature-top