नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय, जानें- किस पार्टी से होगा स्पीकर?

feature-top

बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनने के बाद सभी की निगाहें अब कैबिनेट विस्तार पर हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार के कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पास 15 मंत्री पद और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 12 मंत्री रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के पास दो, हम पार्टी के पास 1 और 1 मंत्री निर्दलीय उम्मीदवार भी रहेगा. कल यानी 16 अगस्त को बिहार में कैबिनेट का विस्तार संभव है।

वहीं बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी के नाम पर सहमति बनी है. अवध बिहारी चौधरी यादव समाज से आते हैं और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन चुके हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मंत्री बनेंगे. इनमें से किसी दो और यादव के लिए ही जगह बनेगी. 

बिहार की कैबिनेट में जिन मंत्रियों का बनना तय माना जा रहा है उनमें सुधाकर सिंह का नाम है जो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. इसके साथ ही डॉक्टर चंद्रशेखर का नाम भी महागठबंधन सरकार में मंत्री पद के लिए माना जा रहा है जो मधेपुरा से यादव समाज से आते हैं. डॉक्टर चंद्रशेखर पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे हैं. वहीं सीमांचल से तस्लीमुद्दीन के बेटे शहनवाज का नाम सामने आया है जो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से आरजेडी में आए हैं. इसके अलावा आलोक मोहता जो कोइरी समाज से आते हैं वह भी मंत्री बन सकते हैं. वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं. समीर महासेठ भी मंत्री बन सकते हैं जो वैश्य समाज से आते हैं और सरबजीत दलित कोटे से मंत्री बनाए जा सकते हैं.


feature-top