कवर्धा में निजी स्कूल बसों की टक्कर में कई बच्चे घायल

feature-top

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. बच्चों को लेने जा रहे दो स्कूल बसों के बीच टक्कर हो गई. जिससे एक बस पलटते हुए खेत में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने खेत में पलटे बस से बच्चों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि बच्चों को मामूली चोटें आई. एक बच्ची को गंभीर चोट आई जिसे कुकदूर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

हादसा कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेऊन गांव का है. मंगलवार सुबह पंडरिया के एमबीशन स्कूल और सनराइज स्कूल की बस स्कूली बच्चों के लाने गई थी. सकरा रोड और तेज रफ्तार गाड़ी के चलते दोनों स्कूल बस आपस में टकरा गई. टक्कर के बाद एमबीशन स्कूल की बस खेत में पलट गई. पास खड़े ग्रामीणों ने दुर्घटना के फौरन बाद खेत में कूद कर सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. दुर्घटना के दौरान एक बस खाली थी. जबकि जो बस पलटी उसमें 10 बच्चे सवार थे.


feature-top