संतान की लंबी आयु के लिए कीजिए हल षष्ठी व्रत 2022

feature-top

हलषष्ठी, कमरछठ, हरछठ, ललहीछठ और बलराम जयंती, भाद्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है. यह पवित्र दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की जयंती के तौर पर भी याद किया जाता है. इस दिन हल की पूजा की जाती है. इस दिन सौभाग्यवती माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख शांति, समृद्धि, ऐश्वर्य और कीर्ति के लिए उपवास या व्रत रखती हैं. भाद्रपद मास की षष्ठी 17 अगस्त बुधवार को हल षष्ठी मनाई जाएगी. शुभ मुहूर्तकृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि शुरू: 16 अगस्त मंगलवार रात 8 बजकर 19 मिनट से शुरू हो जाएगी

कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि अंत: 17 अगस्त बुधवार रात 9 बजकर 21 मिनट पर षष्टी खत्म हो जाएगी.।

उदय तिथि के आधार पर 17 अगस्त को हलषष्टी मनाई जाएगी।

हलषष्ठी के व्रत में महिलाएं भैंस के दूध दही और घी का करती है उपयो

 इन दिनों सौभाग्यवती माताएं अपने संतानों की शुभ कामना करते हुए भगवान की आराधना करती है. साथ ही स्तुति करते हुए निराहार व्रत रखती हैं. प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर इस व्रत को प्रारंभ किया जाता है. इस दिन हल की भी पूजा करने का विधान है और हल से उत्पन्न हुए अन्य को नहीं खाने का विधान है.


feature-top