सहकारिता विधेयक पर तीखी तकरार:बृजमोहन ने कहा-कांग्रेस सत्ता के लिए आदमखोर

feature-top

सहकारिता विधेयक में बदलाव को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल शुरू हो चुका है। मंगलवार को इसी मसले पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। किसान मोर्चा के नेताओं के साथ मीडिया से बात करने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर आए। दोनों नेताओं ने दावा किया कि सहकारिता विधेयक में संशोधन करके सहकारी सोसायटी के चुनावों को बंद किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस से जुड़े लोगों को पद देकर उपकृत किया जाएगा।

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में कहा, छत्तीसगढ़ सहकारिता संशोधन विधेयक लाया गया। यह विधेयक लोकतंत्र की हत्या है। किसान, आदिवासियों की अधिकारों को छीनने की कोशिश है। नियम के अनुसार सहकारी सोसायटी के चुनाव अनिश्चितकाल के लिए टाला जा सकता है। बोर्ड भंग होने पर सदस्यता समाप्त करने का नियम बनाया गया। इस विधेयक के जरिए सोसायटी-बैंकों के चुनाव का अधिकार समाप्त कर दिया है। प्रशासन नियुक्त करने काज अधिकार भी तय किया गया है। सहकारी आंदोलन को समाप्त करने की साजिश रची गई है।

आदमखोर तक कह डाला बृजमोहन ने आगे कहा- भाजपा लोकतंत्र को मानने वाला दल है। मगर कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने की कोशिश में है। पहले लोगों को नगर निगम के चुनावों में दो वोट देने का अधिकार था, महापौर को एक और दूसरा पार्षद को। कांग्रेसी आदमखोर हो गए हैं, अप्रत्यक्ष चुनाव करवाकर सत्ता हासिल करने का खून लग गया है, इनकी आदत में आ गया है। इसलिए महापौर का चुनाव नहीं करवाया, मंडियों में भी ऐसा हुआ। अब सोसायटी में ऐसा कर रहे हैं।

राज्यपाल के पास जाएगी भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा राज्यपाल के पास जाएगी। हम उनसे कहेंगे कि इस संशोधन विधेयक पर दस्तखत न करें। सोसायटी के वोटर लगभग 1 करोड़ होते हैं। ये उन सभी एक करोड़ लोगों के अधिकार को छीनने जैसा है। अजय चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में भाजपा सड़क की लड़ाई लडेगी, न्यायिक प्रक्रिया काे पूरा करते हुए इस पर रोक लगवाने हम अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।


feature-top