मंदी का कहर! दुनिया की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी एपल ने निकाले 100 वर्कर, नई भर्तियों पर भी लगाई रोक

feature-top

दुनिया में मंदी (recession) की आहट सुनाई देने लगी है। इसके साथ ही दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। इन लिस्ट में ताजा नाम दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी एपल (Apple) का जुड़ गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की इस दिग्गज टेक कंपनी ने पिछले एक हफ्ते में करीब 100 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को निकाल दिया है। साथ ही कंपनी ने नई भर्तियों की रफ्तार को भी कम कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने खर्च में कटौती करने के लिए यह कदम उठाया है। अमेरिका में लगातार दो तिमाहियों में जीडीपी में गिरावट आई है। तकनीकी रूप से इसे मंदी कहा जाता है।

एपल ने निकाले गए वर्कर्स से कहा है कि कंपनी को अपने मौजूदा बिजनस में बदलाव करने की जरूरत है और इसी कारण उन्हें निकाला जा रहा है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने निवेशकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि खर्च में कटौती की जाएगी। एपल का मुख्यालय कैलिफोर्निया प्रांत के Cupertino में है और कंपनी में 150000 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी अमूमन छंटनी से दूर रहती है। लेकिन हाल के महीनों में फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta Platforms, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमजॉन और ओरेकल ने कर्मचारियों की छंटनी की है।

 


feature-top