विजेंदर Vs इलियासू: मशहूर बॉक्सर बोले-आज पता चलेगा, अफ्रीकन लॉयन बेहतर या इंडियन टाइगर

feature-top

ओलिंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर 17 अगस्त को रायपुर में मुक्केबाजी करते दिखेंगे। शहर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में रंबल इन द जंगल नाम का प्राेफेशनल बॉक्सिंग इवेंट होने जा रहा है। इसमें विजेंदर, घाना के मुक्केबाज इलियासू सुली से भिड़गे

जब विजेंदर से ये पूछा गया कि क्या वो आज के मुकाबले को लेकर नर्वस हैं तो हंस पड़े, हंसते हुए बोले-अच्छा सवाल है ये आपका, मैं इसका जवाब आज दूंगा।

विजेंदर ने कहा कि रायपुर में पहली बार ये प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट हो रहा है। यहां के खिलाड़ी इससे प्रेरित होंगे। विजेंदर के प्रतिद्वंदी इलियासू अफ्रीकन लॉयन के नाम से मशहूर हैं, इसे लेकर विजेंदर ने कहा कि कल पता चलेगा कि काैन बेहतर है, अफ्रीकन लायन या इंडियन टाइगर, कल पता लग जाएगा।

प्रदेश के खिलाड़ियों को इंट्री फ्री इस कार्यक्रम के जुड़े चिन्मय तिवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान एक अहम घोषणा की। तिवारी ने कहा कि प्रदेश के ऐसे प्लेयर्स जो बॉक्सिंग से जुड़े हैं उन्हें मैच इवेंट में इंट्री फ्री दी जाएगी। विजेंदर ने भी इच्छा जताते हुए कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ी आएं और बॉक्सिंग देखें। विजेंदर ने आगे ये भी कहा कि जरूरी नहीं कि वो बॉक्सिंग करें। वो जिस भी स्पोर्ट्स में बेहतर करना चाहते हैं, जरूर करें। उन्हें प्रेरित करना ही हमारा मकसद है। इस मैच को देखने के लिए बुक माय शो से टिकट बुक की जा सकती है, कीमत करीब 520 रुपए है।

नएक साल बाद रिंग में वापसी पिछले करीब एक साल से विजेंदर मेनचेस्टर में ट्रेनिंग ले रहे थे। रायपुर में हो रहे मुकाबले के साथ वो रिंग में वापसी कर रहे हैं। विजेंदर अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कॉन्फीडेंट नजर आए। पिछले तीन-चार दिनों से वो रायपुर के ही एक होटल के जिम में अपने ट्रेनर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 2008 में कांस्य पदक के साथ ओलिंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने। 36 साल के विजेंदर ने 2015 में पेशेवर बनने के बाद आठ नॉकआउट सहित 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

घाना के बॉक्सर का चैलेंज- मेरा 9वां नॉकआउट होंगे विजेंदर घाना के बॉक्सर इलियासू सुली ने कहा- मैंने 8 नॉकआउट जीते हैं, मैं विजेंद्र सिंह को नॉक आउट करके अपने रिकॉर्ड कायम करूंगा।

विजेंद्र मेरा 9वां नॉकआउट होंगे। इलियासू ने कहा मैंने विजेंदर के पिछले मुकाबले देखे हैं और मैंने भी अपनी तैयारी रखी है । विजेंदर का कद मुझे परेशान नहीं करता है, मैं जानता हूं कि विजेंदर के साथ भीड़ होगी, मगर मेरी परफॉर्मेंस भीड़ को शांत कर देगी।

 


feature-top