कोरोना अपडेट्स; बीते 24 घंटे में देश में 7,287 संक्रमित मिले, दिल्ली में दो हफ्ते बाद नए केस 1 हजार से नीच

feature-top

देश में कोरोना के मामले धीर-धीरे घटने लगे हैं। मंगलवार को देश में 7,287 नए केस मिले, 12,687 मरीज ठीक हुए और 28 संक्रमितों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से आए । यहां बीते 24 घंटे में 1,121 नए केस मिले। 1,711 संक्रमित ठीक हो गए। वहीं, 5 कोरोना मरीजों की जान चली गई।

दूसरी तरफ करीब दो हफ्ते बाद दिल्ली में एक हजार से कम नए केस आए। बीते 24 घंटे में राजधानी में 917 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले 1 अगस्त को 822 मामले आए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19.20% दर्ज की गई। यानी 100 लोगों की टेस्टिंग में करीब 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 836 संक्रमित पाए गए।


feature-top