जरात दंगा मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं तीस्ता सीतलवाड़, 22 अगस्त को होगी सुनवाई

feature-top

गुजरात में 2002 दंगे के दौरान फर्जी दस्तावेज बनाकर साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 22 अगस्त को सुनवाई करेगा। जस्टिस यू यू ललित की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। सीतलवाड़ पर 2002 दंगों के मामलों में बेगुनाह लोगों फंसाने के लिए सबूत गढ़ने का आरोप है। जून में गुजरात पुलिस ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया था। अभी वह साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं।

 


feature-top