अंबिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा

feature-top
नगर निगम की सामान्य सभा हंगामेदार रही. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर जन सरोकार के मुद्दों पर चर्चा नहीं कराने, वेंडिंग जोन के निर्धारण, अमृत मिशन के तहत बनाए गए उद्यानों के संधारण मरम्मत व 106 करोड़ की जल आवर्धन योजना में भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. हंगामे के बीच एजेंडों पर चर्चा नहीं हो पाने की स्थिति में बहुमत से 26 एजेंडों को पास किया. सदन में विपक्ष के पार्षद को अपने आरोपों को सबूत के साथ पेश करने के लिए सभापति ने तीन दिन का समय दिया है. इसके साथ ही शिकायत व तथ्यों की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
feature-top