खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने किया कृष्ण कुंज का उद्घाटन

छुरिया नगर में हुआ कृष्ण कुंज का उद्घाटन

feature-top
छुरिया नगर में हुआ कृष्ण कुंज का उद्घाटन खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने किया कृष्ण कुंज का उद्घाटन टेमन बोरकर छुरिया:नगर पंचायत छुरिया के कॉलेज प्रांगण में शासन की महत्वकांक्षी योजना कृष्ण कुंज का उद्घाटन खुज्जी विधायक छन्नी साहू द्वारा पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया ।इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक पौधों का वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा हमारी सरकार की महत्वकांक्षी योजना कृष्ण कुंज गार्डन के रूप में हर नगरीय निकाय में उद्घाटन किया जा रहा है।निश्चित ही रूप से सराहनीय है।हमारे प्रदेश के मुखिया हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति के धरोहर को बचाने के लिए अनेक प्रकार की योजना ला रहे है और जनता को सुविधा देने का प्रयास कर रहे है।जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि आज इस पावन बेला में हम देख रहे है कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है।वृक्ष लगाना ही हमारा उद्देश्य नही होना चाहिए वृक्ष को सदैव जीवित रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है अपने जीवन काल मे एक वृक्ष को जीवित रखे उसकी सेवा करे।हर समारोह में एक वृक्ष हम सबको लगाना चाहिए।इस अवसर पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव,जनपद सभापति मीना कंवर, पूर्व विधायक प्रकाश यादव,जनपद सदस्य चुम्मन साहू,विपिन यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सलमान खान,पार्षद लक्ष्मी यादव,एल्डरमैन शकील क़ुरैशी,समाजसेवी मनोज सिन्हा,तहसीलदार छुरिया अनिरुमा टोप्पो,थाना प्रभारी छुरिया रामअवतार धुर्वे,थाना प्रभारी गैंदाटोला संतोष ठाकुर,वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी कलीम उल्लाह खान,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी छुरिया के.के सोनी,वन रक्षक बम्हनी सोनिया देवी,वन रक्षक कय्यूम खान,रविंद्र परसाई,जनक चौधरी,हारून मानिकपुरी,लोकेश सलामे,रेवा राम सिन्हा,हारेन ठाकुर,समेत नगर पंचायत के कर्मचारी एवं वन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद थे l
feature-top
feature-top