- Home
- टॉप न्यूज़
- राजनांदगांव
- छुरिआ
- नाराजगी:शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला
नाराजगी:शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला
जिला पंचायत अध्यक्ष के गृहग्राम में ही समस्या
21 Aug 2022
, by: Teman Borker
*छुरिया-* शिक्षकों की कमी से नाराज ग्राम पंचायत जोशीलमती के छात्र व पालको ने शनिवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। छात्र व पालको की मांग है कि जब तक स्कूल में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। अधिकारी शिक्षकों को नियुक्त कराकर स्कूल आएं और ताला खोलकर पढ़ाई शुरू कराएं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत जोशीलमती के छात्रों व पालको ने मिडिल स्कूल में ताला जड़ दिया। साथ ही सभी बच्चों के साथ स्कूल के सामने बैठ गए। वहीं बीआरसी छुरिया पहलाद दास साहू भी मौके पर पहुंचे। पालको ने बताया कि शिक्षकों की कमी को क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत कराया गया था किन्तु इन्होंने भी इस मामले में कोई सुध नही ली। जबकि जोशीलमती मीडिल स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के पालकों ने सालों से शिक्षक की कमी को लेकर विधायक से लेकर वि.खण्ड अधिकारी तक अपनी बात रखी। जिसपर वि.खण्ड अधिकारी व्दारा गर्रापार के एल.बी. जबलुन तिग्गा को जोशीलमती मीडिल में पदस्थ करने जिला अधिकारी से की गई मांग।
*जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का किया आव्हेलना शिक्षक को थमाया कारण बताओ नोटिस।*
अधिकारी ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मांगों को पुरा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव ने 10-08-22 को आदेश जारी किया था की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक की कमी को देखते हुए जबलुन तिग्गा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गर्रापार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोशीलमती में आगामी आदेश तक पर्यत्न अध्यापन करने निर्देश दिया गया था। लेकिन शिक्षक जबलुन तिग्गा ने जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश लेने से इनकार कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया शिक्षक इतने दिनों तक केवल अपनी मनमानी चलाकर व राजनीति रोटी सेंकने का कार्य से कम नहीं कर रहे थे । आखिरकार आज स्कूल के छात्रों व पालक गण जब स्कूल परिसर में ताला जड़ने पर अचानक वह शिक्षक नींद से जागकर स्कूल पहुंचे जहां पालकों ने ऐसे लापरवाह शिक्षक को पदस्थ करने मना किया गया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने जबलून तिग्गा को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब पस्तुत करने कहा। संतोष जनक जवाब अप्राप्त होने की स्थिति में शिक्षक के ऊपर अनुशासनात्मक कारवाही की जाने की बात सामने आई है।
वहीं वि.खण्ड अधिकारी ने अध्यापन व्यवस्था के तहत संलग्नीकरण प्रस्ताव भेजा है जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने अतिशीघ्र प्रस्ताव पर दो शिक्षकों पदस्थ किए जाने मोहर लगाई है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS