छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा और बढ़ा, मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

feature-top

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. वहीं स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है. प्रदेश में अब तक 100 से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 54 मरीजों का भी इलाज चल रहा है. वहीं 45 मरीजों की ठीक होकर घर लौट चुके है. स्वास्थ विभाग ने पहले ही स्वाइन फ्लू को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए तैयार रहने को कहा है.

प्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के 25 एक्टिव मरीज रायपुर में है. दुर्ग में 10, रायगढ़ में 3, बस्तर में 3, धमतरी में 2, कांकेर में 2, दंतेवाड़ा में 1, राजनांदगांव में 1, बिलासपुर में 1, कोरबा में 1 और कोरिया में 1 एक्टिव मरीज है. वही दूसरे राज्य से 4 मरीजों का इलाज प्रदेश में चल रहा है.

स्वाइन फ्लू के लक्षण

• नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना।

• गले में खराश

 • सर्दी खांसी • बुखार

• सिरदर्द • शरीर का थकान

• ठंड लगना

 • पेट दर्द

• कभी-कभी दस्त उल्टी आना


feature-top