मनीष सिसोदिया ने कहा- अरविंद केजरीवाल मेरे राजनीतिक गुरू, गद्दारी नहीं करूँगा

feature-top

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अब भारतीय जनता पार्टी पर उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की पेशकश करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपना राजनीतिक गुरू बताया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ कभी गद्दारी नहीं करेंगे.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उनके पास बीजेपी की तरफ से संदेश आया है और संदेश में आप तोड़कर बीजेपी में आने के लिए कहा गया है, जिसके बदले में सीबीआई और ईडी के केस बंद करने की बात कही है.।।।। इस संदेश का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, "मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो."

दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मनीष सिसोदिया को जवाब दिया है.

गौरव भाटिया ने कहा, "जिनकी सोच छोटी है, नीयत खोटी है उनको कोई क्या तोड़ेगा. आपका अहंकार दिल्ली की जनता तोड़ेगी. ये सब अनर्गल बातें करना बंद करिए. अगर आपको इस बात का अहंकार है कि आप जनता का पैसा लूटकर भ्रष्टाचार करके जवाब भी नहीं देंगे तो ऐसा नहीं होगा."


feature-top