तीज त्यौहार में चमका सराफा बाजार गुलजार

feature-top

30 अगस्त को महिलाओं का खास पर्व तीजा मनाया जाएगा. अधिकांश महिलाएं अपने मायके में तीजा का पर्व मनाने के लिए आती हैं. तीजा पर्व को लेकर राजधानी में रौनक बढ़ गई है. तीजा पर्व में महिलाएं कपड़ा और सोने चांदी के आभूषण की खरीदी करते हैं. बाजार पूरी तरह से सज गया है. कपड़ा और सराफा के दुकानदारों को भी इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से सराफा और कपड़े का कारोबार काफी प्रभावित हुआ था. लेकिन इस बार कोरोना का असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग निर्भीक होकर बाजार में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

तीजा त्यौहार के 10 दिन पहले से ही बाजार में दिख रहा है रौनक : राजधानी में बात अगर सराफा और कपड़े के कारोबार की करें तो रक्षाबंधन के पहले से ही बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. वैसे तो तीजा का पर्व अभी आने में 10 दिनों का समय है. लेकिन बाजार में अभी से अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है. महिलाएं अपनी मनपसंद के गहने और साड़ियों की खरीदी करते नजर आ रहीं हैं. बात अगर महंगाई की करें तो महंगाई का असर सराफा और कपड़े के कारोबार पर नहीं पड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि तीजा पर्व ही एक ऐसा पर्व है जिसमें बहन और बेटियां अपने मायके में आकर इस पर्व को पूरे रीति रिवाज के साथ मनाती हैं.


feature-top